बलिया, सितम्बर 1 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बिरहा जगत के प्रख्यात गायक परशुराम यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर पैतृक गांव नसीरपुर मठ में उनकी प्रतिमा का अनावरण आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने किया। अपने संबोधन में धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पीडीए परिवार में पैदा होने के बावजूद स्व. परशुराम यादव को उनकी विद्वता और विधा के कारण उनके नाम के आगे 'पंडित लगाकर संबोधित किया जाता है। आधुनिक युग में जब लोग प्रसिद्ध होने के लिए कुछ भी गा देते हैं, उन्होंने अपनी परंपरा से कोई समझौता नहीं किया। सपा नेता ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन बिहार की सीमा पर खड़े होकर वहां के लोगों को बधाई देता हूं कि 1975 में जयप्रकाश नारायण ने जो आंदोलन शुरू किया था, वैसा ही आंदोलन बिहार की जनता ने शुरू किया है। यह आंदोलन उत्तर प्...