हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती हल्द्वानी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। पंडित गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति की ओर से बुधवार को तिकोनिया स्थित पंत पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने पंडित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेयर ने पंडित पंत के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित पंत महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को देश की जनशक्ति के लिए एक प्रेरणा मानते थे। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र और समाज की सेवा करनी चाहिए। मेयर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पंडित पंत के योगदान को भी याद किया कार्यक्रम के सह-संयोजक डीके पंत ने भी पंडित पंत के जीवन और देश-प्रदेश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानक...