रामपुर, मई 27 -- रामपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर मुईन पठान ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश को न केवल राजनीतिक आजादी दिलाई, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास की दिशा में भी क्रांतिकारी परिवर्तन किए। दूसरी तरफ तोपखाना रोड स्थित नासिर खां के मकान पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के विभाग के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पीसीसी सदस्य आमिर कुरैशी ने नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया। यहां आमिर कुरैशी, सलीम गुर्जर, जेद घोसी,फरमान खां, अब्दुल मन्नान खां, आमिर सैफी, तंजील रजा, मुराद, नासिर खां सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...