मोतिहारी, सितम्बर 12 -- नगर निगम के पंडित टोला मोहल्ले के लोगों को शहर को जोड़ने वाली चमड़ा गोदाम से भलुआ जानेवाली सड़क जर्जर है। इससे मोहल्ला के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं। सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। वहीं नल-जल की टंकी तो है, लेकिन इससे नियमित रुप से पीने के शुद्ध पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके कारण लोग निजी स्तर पर बोरिंग कराकर पीने का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं सड़क किनारे नाला का निर्माण अबतक नहीं हुआ है। इससे नाले के गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। सड़क किनारे गंदे पानी का जमाव होने से लोगों को परेशानी होती है। गंदे पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। शाम होते ही मच्छरों से लोगों को परेशानी होने लगती है। इसके लिए क...