मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- पहचान अभियान में पंडित जी वैष्णों ढाबा की असलियत का खुलासा होने पर ढाबे को संचालक ने बंद कर दिया है। वहीं मैनेजर से मारपीट मामले में पुलिस ढाबा संचालक सनव्वर व अन्य की तलाश में जुटी हुई है। वहीं कर्मचारी तजुम्मल के अपनी पहचान छिपाने के मामले में भी पुलिस उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सकती है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड़ यात्रा में पहचान अभियान की शुरुआत करते हुए भगवान वराह के चित्र दुकान मालिकों व होटल मालिकों को भेट किए हैं। छह दिन पूर्व यशवीर महाराज अपनी टीम के साथ नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंचे थे। जांच में सामने आया कि होटल को हिन्दू की जगह मुस्लिम सनव्वर संचालित कर रहा था। टीम के लोगों ने कर्मचारी गोपाल की पैंट भी उतार...