मोतिहारी, जून 12 -- मोतिहारी, हप्रि.। पंडित छोटेलाल मश्रि संगीत कला महावद्यिालय की नई शाखा का शुभारंभ पंचमंदिर चौक के समीप एक आवासीय परिसर में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि पंडित छोटेलाल मश्रि संगीत कला महावद्यिालय ने शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में सराहनीय योगदान दिया है। यह संस्था चंपारण की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और संगीत में रुचि रखने वाले वद्यिार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशक्षिण देने में सफल रही है। बेलबनवां क्षेत्र में शाखा की स्थापना से शहर और ग्रामीण अंचलों के बीच की दूरी कम होगी और अधिक वद्यिार्थियों को लाभ मिलेगा। यह संस्था शीघ्र उत्तर बिहार की अग्रणी सांस्कृतिक संस्थाओं में अपनी पहचान स्थापित करेगी। अन्य वक्ताओं में देवप्रिय मुखर्जी, डॉ. अनिल सिंहा, अशोक वर्मा, संजय पांडेय और शैलेन्द्र स...