मिर्जापुर, अक्टूबर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र का 90 वर्ष की अवस्था में गुरुवार की 4:30 बजे भोर में गंगा दर्शन कॉलोनी में निधन हो गया। पद्मविभूषण से अलंकृत विख्यात उपशास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र वर्ष 2020 से अपने बेटी के साथ केबीपीजी कॉलेज के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नम्रता मिश्रा के साथ रहते थे। इधर एक वर्ष से उनकी तबीयत कुछ अधिक खराब हो गई थी। उनका इलाज मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम कर रही थी। प्रारंभिक जीवन और शिक्षा पंडित छन्नूलाल मिश्रा का जन्म 15 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में हुआ था। उन्होंने अपने पिता से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और आगे चलकर बनारस में संगीत की विधिवत शिक्षा ली। वहाँ उन्होंने किराना घराने के उस्ताद अब्दुल गनी खाँ से संगीत क...