रुद्रपुर, मार्च 7 -- पंतनगर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 64वीं पुण्यतिथि पर विवि के कुलपति डॉ़ मनमोहन सिंह चौहान, अधिष्ठाता, निदेशक तथा संकाय सदस्यों द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कुलपति द्वारा पंडित जी के एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में तथा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और देश के चौथे गृहमंत्री के रूप में दिए गए योगदान को याद किया गया। कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की स्थापना में पंडित जी के अभूतपूर्व योगदान के लिए सभी ने उनको नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...