हरिद्वार, सितम्बर 10 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर वक्ता और आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती बुधवार को जनपदभर में उत्साह के साथ मनाई गई। डीएम मयूर दीक्षित ने पंत पार्क पहुंचकर पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि दूरदर्शी समाज सुधारक भी थे। उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पंत जी का सपना था कि देश का हर नागरिक आत्मनिर्भर बने और समाज के अंतिम छोर तक विकास की रोशनी पहुंचे। इसी दिशा में हम सबको निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपन...