धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद पंडित क्लीनिक रोड की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से वे पिछले छह साल से परेशानी झेल रहे हैं। एसीबी जांच के नाम पर आखिर कब तक सड़क की मरम्मत का काम बंद रहेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगा है। प्रतिनिधिमंडल में शांतनु चंद्रा, आनंद चौरसिया समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...