लखनऊ, अक्टूबर 10 -- युग तुलसी श्री राम कथा समिति की ओर से 11 से 17 अक्तूबर तक गोसाईंगंज के शिशुमंदिर इंटर कॉलेज परिसर में श्रीराम कथा की रसधारा बहेगी। पद्मविभूषण युग तुलसी पंडित रामकिंकर जी महाराज के पट्ट शिष्य पंडित उमाशंकर व्यास जी रघुनाथ जी की कथा सुनाएंगे। आयोजक मंडल के श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि गोसाईंगंज में श्रीरामकथा ज्ञान महायज्ञ का यह 22वां अनुष्ठान है। शनिवार से प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक श्रद्धालु कथा का रसपान कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...