देहरादून, जुलाई 31 -- पंडितवाड़ी में गुरुवार सवेरे पेड़ गिरने से घंटों तक देहरादून पावंटा हाईवे बंद हो गया। सवेरे स्कूल जाने के लिए निकले बच्चे जो इस रूट से गुजर रहे थे, उन्हें भी दूसरे रूटों का सहारा लेना पड़ा। इससे स्कूल पहुंचने में देर हो गई। घंटों बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने पेड़ काटकर किनारे किया। तब ट्रैफिक शुरू हो पाया। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे पंडितवाड़ी में हाईवे पर पेड़ गिरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान देखा तो सड़क पर गिरे बड़े पेड़ ने पूरे हाईवे को बंद कर दिया था। तत्काल पेड़ काटने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को कटर लेकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने जब तक पेड़ काटकर हटाया और यातायात सुचारू हुआ, इसमें तीन घंटे से अधिक का समय ल...