छपरा, दिसम्बर 30 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। लहलादपुर प्रखंड के पंडितपुर गांव स्थित दूबे टोला से एक युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की गई, जब महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से युवक के घर पर छापेमारी की। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने युवक के घर से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, वाई-फाई डिवाइस, स्कैनर मशीन, कुछ संदिग्ध दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। जब्त सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि युवक को किस मामले में हिरासत में लिया गया है और उस पर कौन-क...