बलरामपुर, मई 5 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरनपुर अर्जुनपुर के मजरा पंडित पुरवा में आज भी बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है। यहां के लोग आज भी बिजली व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से परे हैं। ग्राम पंचायत पूरनपुर अर्जुनपुर के मजरा पंडित पुरवा में बिजली न पहुंचने के कारण यहां के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि इस गांव में लगभग 10 घर के 100 सदस्य रहते हैं। पंडित पुरवा निवासी विमला देवी, ठुनई, लक्ष्मी देवी, सुनीता, राकेश वेद प्रकाश, राम केवल, रामरती, अशोक अम्बिका प्रसाद, गोपाल आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गांव में गांव बिजली सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता दयाराम सिंह ने बताया विद्युत कनेक्शन के लिए ग्रामीणों द्वारा आवेदन करने पर यहां विद्युतीकरण कार्य कराया ज...