मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान, जून 30 -- मुजफ्फरनगर। आगामी 11 जुलाई से सावन मास कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगा। कांवड़ यात्रा को सफल संचालन के लिए जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है वहीं बघरा आश्रम के यश वीर महाराज भी अपने 5000 हजार वालंटियर्स के साथ पहचान बताओ अभियान शुरू कर दिया है। इस कड़ी में तीन दिन पूर्व हाईवे पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंचे। यहां काम करने वाले कर्मचारियों से आधार कार्ड मांगा। आधार नहीं कार्यकर्ताओं ने ढाबे पर लगा बारकोड स्कैन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मालिक का नाम मुस्लिम समुदाय का निकला। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। ढाबा कर्मचारियों का आरोप है कि कार्यरत गोपाल नामक कर्मचारी से पहले आधार कार्ड मांगा, आधार कार्ड न दिखाने पर पहचान के लिए नंगा करने की कोशिश की गई। शोर मचाने और विरोध होने पर उ...