लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ में नगर निगम की जमीनों पर कब्जा जमाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला सरोजनीनगर क्षेत्र के पंडित खेड़ा का है, जहां खसरा नंबर-401 पर करीब दो बीघा जमीन पर कब्जा शुरू हो गया है। यह जमीन पंडित खेड़ा प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित है। इस मामले में सरोजनी नगर प्रथम वार्ड की पार्षद गीता देवी ने महापौर और नगर आयुक्त को लिखित रूप से शिकायत दी है। पार्षद ने पत्र में कहा है कि यह भूमि नगर निगम की है और इसे जनहित में खाली कराकर उपयोग में लाना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन सामुदायिक उपयोग, पार्क या जनसुविधाओं के लिए काम आ सकती है, लेकिन कब्जाधारियों की वजह से भविष्य में क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करना मुश्किल होगा। नगर निगम प्रशासन को अब देखना होगा कि इस जमीन को कब्जामु...