गढ़वा, नवम्बर 24 -- केतार, प्रतिनिधि। केतार प्रखंड की लाइफ लाइन पंडा नदी पर सीरीज चैक डैम बनाने की मांग काफी पुरानी है। यहां के लोगों के द्वारा लगातार यह मांग क्षेत्र के रहनुमाई करने वाले सांसद व विधायक से करते रहे लेकिन आज तक यहां के जनप्रतिनिधियों ने कभी भी इस महती योजना को अमलीजामा पहनाना मुनासिब नहीं समझा। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय से होकर बहने वाली सदाबह पंडा नदी के तट पर बसे दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए यह नदी जहां खेतों को सिंचित करती है वहीं यह जीवन दायिनी नदी लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध कराती है। पंडा नदी में पानी सूखने से इन गांवों का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से घट जाता है। उससे मई और जून महीने की तपती धूप में लोगों को पीने की पानी की समस्या से हर वर्ष जूझना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जिनके घ...