देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में शनिवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो.डॉ.सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में एवं महामंत्री निर्मल कुमार झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े व संजय कुमार मिश्र की उपस्थिति में झारखंड सरकार द्वारा नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नवनियुक्त कर्मियों के उत्साह वर्द्धन व आशीर्वाद प्रदान करने के लिए सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ सभा के पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर सभा के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभा निरंतर ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को करते आ रही है और आगे भी इस प्रकार का समारोह करती रहेगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सेवायत व्यक्...