पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। इसमें जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए ऊंचे-ऊंचे पंडाल बनाए जाते हैं, लेकिन इन्हें बनाते समय कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरुरी हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। पडरौना डिवीजन के एक्सईएन की तरफ से आयोजन समितियों के लोगों से अपील की गई है। एक्सईएन संजय सागर के मुताबिक पंडालों की सुरक्षा के लिए हाइटेंशन तार एवं उपकरणों के नीचे पंडाल कदापि स्थापित न करें। सभी पंडालों को अस्थायी विद्युत संयोजन लेना होगा। प्रत्येक पूजा पंडाल में आग बुझाने के लिए आवश्यक अग्निशमन यंत्र, बालू, पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए प्रत्येक समिति विद्युत निगम के एसडीओ, अवर अभियन्ता व लाइनमैन का मोबाइल नंबर जरूर रखें। प्रत्येक समिति अपने अपने एक जिम्मेदार कार्यक...