इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- मंगलवार से श्रद्धालुओं को राम कथा सुनाएंगे आचार्य शांतनु महाराज श्रद्धाभाव के साथ उत्साह से यात्रा में शामिल हुई हजारों मातृशक्ति फोटो.31. राम कथा के लिए निकली कलश यात्रा में उमड़ा महिलाओं का हुजूम फोटो.32. राम कथा की पोथी सिर पर रखकर चलते मुख्य यजमान मोहित दुबे और रूबी दुबे इटावा, संवाददाता । सेवा भारती इटावा, कानपुर प्रांत के तत्वधान में रघुकुल शिरोमणि दशरथ नंदन श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। शहर के नुमाइश पंडाल आचार्य शांतनु महाराज 18 से 26 नवंबर तक श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराएंगे। राम कथा से पूर्व रविवार को शहर में 2100 कलशों की भव्य यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों के भ्रमण के बाद कथा स्थल नुमाइश पंडाल पर पहुंचकर संपन्न हुई जहां पर विधि विधान के साथ कलश स्थापित किए गए । कलश यात्र...