मऊ, सितम्बर 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। आगामी रामलीला, दशहरा एवं दुर्गा पूजा आदि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कोतवाली परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपस में मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील किया। साथ ही शासन की गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि दुर्गा पूजा में लगने वाले पंडाल और मूर्ति की ऊंचाई मानक के अनुसार रखे। इसमें बजने वाले डीजे की धुन शासन द्वारा जारी किए गए नियम के अंदर ही होना चाहिए। डीजे पर किसी भी प्रकार का अश्लील गाने नहीं बजाना है। दशहरा पर्व पर लगने वाले मेले में आप सभी का विशेष सहयोग की जरूरत है। सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि आने वाले इन सभी त्योहारों में अराजक तत्व या खुराफाती व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना ...