जामताड़ा, सितम्बर 28 -- पंडाल निर्माण का कार्य लगभग पूरा सजावट की तैयारी अंतिम चरण में, आज से पंडालों में विराजेंगी मां दुर्गा जामताड़ा प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है। लोग अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा में तल्लीन हो चुके हैं। अपनी श्रद्धा और आस्था के अनुसार कुछ लोग निर्जला व्रत कर रहे हैं तो कुछ लोग फलाहारी पर पूजा अर्चना कर रहे हैं। लेकिन जामताड़ा के विभिन्न पूजा पंडालों मे रविवार यानी षष्ठी से पूजा अर्चना प्रारंभ होगी। षष्ठी के दिन पंडालों में विधिवत घट(कलश) स्थापना करने के साथ ही दुर्गापूजा प्रारंभ हो जाएगी। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार को जामताड़ा के पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की जाएगी। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है और पूजा समिति के सदस्य पंडालों को अंति...