औरंगाबाद, मार्च 8 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला में एक शादी समारोह में लगे टेंट को खोलने के क्रम में शुक्रवार को एक टेंटकर्मी छत से गिरकर घायल हो गया। टेंटकर्मी खुटहन गांव के अमृत प्रसाद का 20वर्षीय बेटा सुमित कुमार है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने बाहर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पश्चिम मुहल्ला गुरुवार को बारात आई हुई थी। शुक्रवार को बारात की विदाई के बाद टेंटकर्मी पंडाल खोल रहा था। अचानक एक कर्मी का संतुलन बिगड़ा और दो मंजिला छत से नीचे रोड पर गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...