बस्ती, अक्टूबर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। धनतेरस और दीपावली शुभ अवसर पर पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित हो गई हैं। देर शाम पूजन के साथ दर्शन-पूजन के लिए देवी प्रतिमा का पट खोल दिए गए हैं। तीन दिन तक मां लक्ष्मी की पूजा का सिलसिला चलता रहेगा। पूरे दिन पंडाल में भक्ति गीत के भजन बजते रहे। शहर के स्काउट भवन, जनता होटल, पांडेय बाजर, पुरानी बस्ती, हड़िया, रोडवेज तिराहा रौता चौराहा, कंपनीबाग, भिऊरा, बेलवाडाड़ी, शास्त्री चौक, महसों सहित अन्य जगहों पर पंडालों में लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई है। सुबह शाम पंडाल में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमा का पूजन अर्चन कर श्रद्धालु आरती कर रहे हैं। लक्ष्मी पूजा पंडाल देर रात तक मां के जयकारे से गूंजते रहे। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाएगी। पंडालों को झालर और फूलों से सजाया ग...