चाईबासा, सितम्बर 29 -- गुवा, संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर गुवा पुलिस ने रविवार को गुवा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस बल का यह मार्च मुख्य सड़क से होते हुए विभिन्न इलाकों और पूजा पंडालों तक पहुंचा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना और आम लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाना रहा। मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने गुवा में 8 स्थान में हो रही दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा समितियों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, भीड़-भाड़ के समय स्वयंसेवकों की तैनाती करने तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। विधि-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थाना प्रभारी नीतीश क...