भभुआ, फरवरी 13 -- पूजा व प्रसाद सामग्री की खरीदारी करने के लिए शहर की दुकानों लगी रही छात्र-युवाओं की भीड़, मौसम ने डाला खललमूर्तिकारों के घरों से गांव-मुहल्ले व स्कूलों में लेकर गए छात्र-युवा शुभ मुहूर्त में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी पूजा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पूजा पंडालों में मां सस्स्वती की प्रतिमाओं को स्थापित की जाने लगी हैं। मंगलवार को छात्र-युवाओं की टोली प्रतिमाओं को मूर्तिकारों के घरों से लेकर अपने गांव-मुहल्ले व शिक्षण संस्थानों की ओर रवाना हुए। अधिकतर युवा ठेला पर मूर्तियों को ले जा रहे थे। क्योंकि अधिकतर मूर्तियों के आकार छोटे हैं। वह जयकारा लगाते मूर्तियों को ले जा रहे थे। मां की प्रतिमा के चेहरे को कागज व कपड़ों से ढंक दिया गया था। जब पट खुलेगा तब लोग मां का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इधर, शहर में भी छोटा-छोटा...