मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- बंदरा। पीयर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानेदार रजनीकांत ने पूजा समितियों से पंडाल में कोई राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर नहीं लगाने की अपील की। बताया कि पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। अफवाहों से बचते हुए कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत सूचना दें। इस मौके पर सीआई रमेशचंद्र सिंह, पीरापुर मुखिया गुड्डू कुमार, सरपंच प्रवीण ठाकुर, सिमरा के मुखिया पवन कुमार, रामपुरदयाल के सरपंच राजकिशोर चौधरी, धीरज कुमार, मो. अलाउद्दीन, संतोष साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...