बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददता। शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर मंगलवार को शहर से गांव तक पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। पूजन समिति की ओर से शाम को 'मातारानी के आठवें स्वरूप महागौरी की विशेष आरती विधि विधान से की गई। पंडालों की रंग-बिरंगी सजावट और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे देवी गीतों से संपूर्ण वातावरण देवीमय हो गया है। पंडालों में पूजन कमेटियों की ओर से विभिन्न झांकियां लोगों के लिए आकर्षण बनी रही। शहर के गांधी मार्केट, सिविल लाइन, ओक्डेनगंज, शास्त्रीनगर, चौक-आर्यसमाज रोड, कासिम बाजार के पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन-पूजन के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ देखी गई। रसड़ा हिसं के अनुसार महाष्टमी को नगर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के महागौरी स्...