चंदौली, सितम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में सोमवार यानि आज से तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज होगा। जिलेभर में जगह- जगह स्थापित 280 पूजा-पंडालों में रविवार शाम तक प्रतिमा स्थापित कर दी गई। वहीं पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने चक्रमण शुरू कर दिया है। वहीं आलाधिकारी सुरक्षा को लेकर निगरानी करने में जुटे हैं। शारदीय नवरात्र के तीन दिवसीय पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह है। इस साल जिले में लगभग 280 जगहों पर पूजा-पंडाल का निर्माण हुआ है। वहीं नवरात्र के छठवें दिन प्रतिमा स्थापित कर दी गई जबकि बड़े पूजा-पंडालों में पहले से ही प्रतिमा बनाई जा रही थी लेकिन दर्जनों की संख्या में माता रानी की प्रतिमा बाहर से लाकर स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापित होने के बाद कई जगहों पर सप्तमी की सुबह विधि-विधान से...