सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गणेश पूजा समारोह को लेकर मंगलवार को जिले में कार्यक्रम स्थलों पर भगवान गणेश की प्रतिमा ले जाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। पूजा पंडालों में गणराज के विराजमान होने के बाद संबंधित स्थानों पर बुधवार से विधिविधान से पूजन अर्चन कर गणपति बप्पा मोरया का गगनभेदी नारों से इलाका गूंजेगा। कस्बे के अलावा क्षेत्र के भवानीगंज, बेंवा, भारतभारी, बढ़नीचाफा, भनवापुर, औराताल, जखौली, बहेरिया, शाहपुर आदि जगहों पर पूरे उत्साह भरे माहौल में गणेशोत्सव पर्व मनाए जाने की रूपरेखा बनाई गई है। पहले से बुक प्रतिमा मंगलवार को श्रद्धापूर्वक ले जाकर पूजा पंडालों में स्थापित किया गया। महंगाई पर भी लोगों का उत्साह भारी है। वहीं मूर्तिकारों की मानें तो निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़ने से मूर्ति बनाने में लागत पर भी असर पड़...