मऊ, अक्टूबर 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। पूरे पूर्वांचल में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे की ऐतिहासिक मां लक्ष्मी पूजा मेले में मंगलवार की रात्रि श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। कस्बे में स्थापित पंडालों में रखी गई मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। अपने परिवार जनों की सुख समृद्धि के लिए मत्था टेकर माता से मन्नतें मांगी। ऐतिहासिक मेला पहले दिन मंगलवार की शाम छह बजे से प्रारंभ हो गया जो देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा रहा। पंडालों में आयोजकों द्वारा लगाई गई सुंदर मनमोहक आकर्षक मां लक्ष्मी की विभिन्न प्रतिमाओं के साथ-साथ भगवान गणेश, माता सरस्वती एवं माता दुर्गा आदि विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित थी। मुहम्मदाबाद गोहना का पूरा नगर मां के जयकारों, सुंदर लाइट, ...