बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा को लेकर सफाई अभियान व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर तक चलेगा। डीएम तुषार सिंगला ने सभी एसडीओ को निर्देश दिया है कि पूजा पंडाल समिति जगह-जगह पर नीले एवं हरे रंग के डस्टबिन का प्रयोग करे। ताकि कहीं भी यत्र-तत्र कचरा नहीं जमा हो सके। जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत मुख्यालयों से लेकर हर गांव गांव गली गली में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पूरे जिले के सभी दुर्गा पूजा समितियों से भी पर्व के मौके पर सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि पंचायत में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों के लिए 24 सितंबर को पंचायत स्तर पर सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी स्वच्छता कर्मियों का हेल्थ चेकअप...