देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह शहर के हर एक कोने को भक्ति में डूबो दिया है। देवी मां के प्रतिमाओं के पट खुलने के बाद पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के दर्शन को पंडालों में पहुंच रही है। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रह रहा है। जगह-जगह भजन-कीर्तन और लाउडस्पीकर में बज रहे भक्ति गीत मां की कृपा का गुणगान कर रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक मां की प्रतिमाओं का पट खुलने के बाद दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है। पंडालों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। महिलाएं सुबह-शाम पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा के सामने मांगलिक गीत गा रही हैं। पंडालों में जगमगाती झालरें और लाइटें दिन होने का भ्रम करा रही हैं। हर तरफ शहर और कस्बे रोशनी से डूबे हुए हैं। श्रद्धालु द...