गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। फायर स्टेशन, वैशाली स्थित कांफ्रेंस रूम में रविवार अग्निशमन विभाग ने त्योहारों पर अग्नि सुरक्षा को लेकर बैठक की। आयोजन समिति के पदाधिकारियों को साथ बैठक कर आग से बचाव के तरीके बताए गए। आने वाले समय में दुर्गा पूजा, रामनवमी, दशहरा, दीपावली समेत कई त्योहारों शहर में उत्सव सा माहौल रहेगा। ऐसे में किसी लापरवाही से अनहोनी न हो, इसके लिये अग्निशमन विभाग ने सार्वजनिक स्थल पर होने वाले आयोजन की समिति, आरडब्ल्यूए व विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ बैठक की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व में हुए अग्निकंडों के कारणों की जानकारी देकर सावधानी के लिए जागरूक किया गया। इनका ...