भदोही, अगस्त 27 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में शहर से लेकर मुख्यालय समेत नगरीय क्षेत्रों में बुधवार यानि आज से गणेश पूजनोत्सव शुरू होगा। मंगलवार की देर रात तक पूजा पंडालों में प्रतिमाएं पहुंची गईं। महादेव पुत्र के नारों से पूरा जनपद गुंजायमान रहा। बता दें कि भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त बुधवार से शुरू हो रहा है। पूजा पंडालों में विधि-विधान से पूजन-अर्चन लंबोदर का होगा। विभिन्न नगरों के दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान गणेश उत्सव मंडल द्वारा आयोजित भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। सुंदर सजे पंडाल तथा विद्युत सजावट के बीच पूजा स्थल पर दर्शनार्थियों की भीड़ जुटेगी। नगर के दुर्गा मंदिर गली में स्थापित श्री गणेश उत्सव मंडल के तत्वावधान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है...