छपरा, सितम्बर 9 -- छपरा, एक संवाददाता। इस बार भी दुर्गा पूजा से पहले जर्जर सड़कों का कायाकल्प नहीं हो सकेगा। श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों तक पहुंचने के लिए जर्जर सड़कों का ही सहारा लेना पड़ेगा। मालूम हो कि शहर की अधिकांश सड़कें काफी दिनों से बदहाल हैं। श्रद्धालुओं को पूजा करने के लिए आने -जाने में काफी परेशानी होगी। सड़कें मरम्मत के अभाव में वर्षों से जर्जर बनी हुई हैं। टूटी -फूटी सड़कें दुर्घटना का संकेत दे रही हैं। पूजा के रास्ते पर पड़ने वाली अधिकतर सड़कों की स्थिति जीर्ण शीर्ण है। बारिश होने के बाद पूजा वाली सभी सड़कों पर जलजमाव लग जाता है। मेवा लाल चौक से कटहरी बाग हनुमान मंदिर रोड पर अभी भी जलजमाव बना हुआ है। हनुमान मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि शहर के पूर्वी भाग से आने वाले लोगों का...