सासाराम, सितम्बर 27 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। दुर्गापूजा पंडालों को सूती कपड़ों से बनवाएं। साथ ही उसमें अग्निशमन यंत्र जरूर रखें। वहीं अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपभोग करें। बिना कनेक्शन के बिजली जलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है। उक्त बातें अधिकारियों ने पूजा पंडाल संचालकों से कही। वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि विद्युत नियंत्रण कक्ष या विद्युत पैनल व स्वीच बोर्ड के नजदीक रबर मैट, अग्निशामक यंत्र, सूखे बालू से भरी बाल्टियां व प्राथमिक उपचार बॉक्स की व्यवस्था करेंगे। कहा वर्षा पानी से बचाव के लिए विद्युत पैनल के लिए समुचित साइज का वाटरप्रुफ छावनी की व्यवस्था करेंगे। बताया कि जेनरेटर, स्वीच बोर्ड, तार व विद्युत उपकरणों को अनाधिकृत व्यक्ति के पहुंच से दूर रखेंगे। आवश्यकतानुसार सुरक्षा घे...