जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- एसएसपी पीयूष पांडेय ने दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को विशेष बैठक की। यह बैठक साकची स्थित कम्पोजिट कंट्रोल रूम में हुई, जहां एसएसपी ने पीसीआर, क्यूआरटी, शक्ति कमांडो और टैंगो में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि दुर्गापूजा जैसे बड़े पर्व में शहर में भीड़ स्वाभाविक है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने जवानों को सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया और कहा कि हर चौक-चौराहे, भीड़ वाले इलाकों और पूजा पंडालों के आसपास विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने टैंगो को विशेष जिम्मेदारी देते हुए कहा कि वे शहर की गलियों और संवेदनशील इलाकों म...