समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- शारदीय नवरात्र शुरू होते ही जिले में दुर्गापूजा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। हर साल की तरह इस साल भी विभिन्न समितियों के बीच अपने-अपने पूजा पंडालों को और अधिक आकर्षक और भव्य बनाने की होड़ मची हुई है। शहर के जितवारपुर स्थित हाऊसिंग बोर्ड मैदान, मगरदही घाट, बारह पत्थर रोड, मथुरापुर, पटेल मैदान के अलावे रोसड़ा के बड़ी दुर्गा स्थान, छोटी दुर्गा स्थान, दामोदरपुर स्थित दुर्गा मंदिर, रजिस्ट्री ऑफिस परिसर स्थित दुर्गा मंदिर, लक्ष्मीपुर बीआरसी मंदिर व लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विशाल पंडालों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इस बार कई समितियां अलग-अलग थीम पर पंडाल सजा रही हैं। शहर के खाटू श्याम मंदिर के समीप माता वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं मथुरापुर के पंडाल में समसामयिक घ...