लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। पथ निर्माण से संबंधित विभागों के अभियंताओं और नगर पर्षद प्रशासक के साथ सोमवार को डीसी डा ताराचंद ने वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अभियंताओं को अपने-अपने विभागों के पथों का निरीक्षण करने और पथों में हो चुके गड्ढों को भरे जाने और आवश्यक मरम्मति करने को कहा। ताकि पर्व-त्योहारों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। दुर्गा पूजा अंतर्गत पूजा पंडालों के पट खुलने से पहले पथों की मरम्मति कर लें। एनएच प्रमंडल रांची को कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत छुटे हुए नाली निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही एनएच में जलजमाव की स्थिति में जल निकासी का भी प्रबंधन किये जाने का निर्देश दिया गया। एनएच को शंख पुल के पास क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मति व गड्ढों की भराई,...