भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के साथ ही पुलिस ने विसर्जन की भी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाके के पंडालों की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पंडालों के आसपास किसी संदिग्ध के दिखने पर तुरंत पूछताछ करने का निर्देश एसएसपी ने दिया है। पंडालों में लगे अस्थायी और मुख्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। वरीय अधिकारी को भी भ्रमण पर रहने को कहा गया है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विसर्जन रूट का भौतिक सत्यापन, बाहर से मिले सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी विसर्जन को लेकर भी पुलिस ने तैयारी कर ली है। संबंधित थानेदार को विसर्जन रूट का भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है। विसर्जन रूट में पर्याप्त संख्या ...