पटना, नवम्बर 25 -- पंडारक थाने के स्टेशन मोड़ के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाढ़ के अचुआरा निवासी कुमार अनुराग (35) की मौत हो गई। वहीं पंडारक निवासी शिवम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष नवनीत राय ने बताया कि कुमार अनुराग मोकामा की तरफ से बाढ़ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पंडारक गांव से बाइक पर सवार होकर आ रहे शिवम से टकरा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...