पटना, दिसम्बर 13 -- पंडारक थाना क्षेत्र के भगवतीपुर करमौर गांव में प्रेम प्रसंग में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी। वह गुरुवार शाम से लापता था। शुक्रवार की सुबह गांव में ही तालाब के पास गड्ढे में किशोर का शव बरामद हुआ। मृतक सुजीत कुमार,जयप्रकाश शाह था। परिजनों ने सुजीत की प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जयप्रकाश शाह पटना में इलाज कराने के बाद घर पहुंचे। लेकिन घर में सुजीत नहीं दिखा। इसके बाद उन्होंने काफी देर तक सुजीत की खोजबीन की। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। सुजीत की अंतिम बार अपने पिता से फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद जयप्रकाश शाह ने पुलिस को खबर दी। पुलिस भी संदिग्ध ठिकाने पर खोजबीन की, लेकिन किशोर का सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह गांव के ही एक तालाब के पास गड्ढे में सुजीत कुमार क...