पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर/पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंड़वा थाना क्षेत्र के कोईलवरी मोड़ के पास पुलिस ने शनिवार देर रात में अवैध अंग्रेजी शराब से भरे एक ट्रक जब्त किया है। गाड़ी से कुल 910 पेटी यानी 18,996 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। पंडवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एम सी डोवेल्स नम्बर वन और इंपेरियल ब्लू ब्रांड की विभिन्न मात्रा वाली कुल 910 पेटियां बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लाखो रुपये बताई गई है। एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने प्रेस प्रतिनिधियों को रविवार को बताया कि शनिवार की रात में पड़वा थाना पुलिस कोलियरी मोड़ के पास से मध्य प्रदेश में पंजीकृत एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब पाया गया। चालक शराब से संबंधित किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके ब...