पलामू, अगस्त 31 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना परिसर में रविवार को ईद-मिलाद-उन नवी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर विक्की कुमार ने किया। उपस्थित दोनों समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्व मे माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिपणी करने वाले लोगों तथा अफवाह फैलाने वालों उपद्रवियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। उन्होंने कहा कि पुराने रूट चार्ट पर ही जुलूस निकालेगी। पर्व को अपने धर्म और संस्कृति के अनुसार मनाएं। पंडवा जिला परिषद माया कुमारी के पति मंजीत कुमार ने कहा कि ईद उल मिलाद उल नवी का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। मौक़े पर सब इंस्पेक्टर राजू कुमार गुप्ता,...