पलामू, फरवरी 27 -- पंडवा, प्रतिनिधि। जिले के पंड़वा थाना परिसर में हर्षोल्लास के साथ शिवरात्रि मनाई गई। शिव मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से गुलाब व रजनीगंधा के फूलों से सजाया गया। थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव व एसआई विजय मेहता के नेतृत्व में एसआई विक्की कुमार ने सपत्नीक रुद्राभिषेक किया। इसके पूर्व शिवलिंग को पंचामृत से स्नान, चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टा, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र चढ़ाया गया। पश्चात भगवान शंकर की मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि शिवरात्रि हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की शादी हुई थी। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद पाने...