पलामू, जुलाई 18 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले पंडवा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम कर किसानों के बीच अरहर, मूंग, मक्का, मड़ुवा, उरद और मूंगफली का बीज वितरण किया गया। प्रमुख गीता मेहता ने किसानों से बीज का ससमय बुआई करने पैदावार बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि किसानों को मांग के अनुरूप फसलों की खेती करने और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का अनुरोध किया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी तीर्थराज ने कहा के जिले से बीज उपलब्ध उपआवंटित किया जाता है। प्रयास किया जाता है कि उसे समय से वितरण कर दिया जाए। किसानों सरकार की ओर से दिए गए बीज को वैज्ञानिक तरीके से ससमय बुआई करना चाहिए। बीटीएस सुनैना कुमारी ने कहा कि प्रखंड के आठों पंचायत से चयनित गांव के लोगों के बीच किसान मित्र और संबंधित जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किसानों को बीज...