पलामू, अक्टूबर 9 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पंडवा पंडवा पंचायत में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंडवा कस्बे के द्वारपार टोला, पंडवा कोलियरी-3 एवं पंडवा-3 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र ने एक साथ पोषण माह कार्यक्रम मनाया। दो गर्भवती महिलाओं सबिता देवी और ताजो खातून का गोदभराई रस्म जबकि एक धात्री महिला रानी देवी की अनुपरेषण की रस्म पूरी की गई। उपस्थित केंद्र के बच्चों को कार्यक्रम के दौरान लजीज भोजना खिलाया गया। पोषण माह कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने मुख्य रूप से होकर उपस्थित सहायिका एवं महिलाओं का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि सरकार, गत 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक पोषण माह कार्यक्रम करा रही है। इसके तहत...