पलामू, मई 8 -- पंडवा, प्रतिनिधि। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से चौतरफा खुशी है। पलामू जिले के पंडवा प्रखंड में महिलाओं ने भी खुशी का इजहार करते हुए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया। पंडवा प्रखंड की प्रमुख, गीता मेहता ने कहा कि भारत सरकार की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर कार्रवाई कर पहलगाम की घटना को अंजाम देने वालों को सबक सिखाया है। इससे सभी महिलाओं गर्व है। बेगुनाह लोगों को आतंकवादियों ने हत्या की थी। उसकी सजा उन्हे मिलनी ही चाहिए। पंडवा क्षेत्र से जिला पार्षद माया कुमारी ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से भारत में आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है, वह काफी निंदनीय है। भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। सभी महिलाओं को भारत सरकार और भारत की सेना पर गर्व है। आतंकवाद का खात्म...