पलामू, नवम्बर 16 -- पंडवा। पलामू जिले पंडवा प्रखंड क्षेत्र के टुनटुनिया पहाड़ के समीप रविवार को पौधा लगाओ कार्यक्रम किया गया। पंडवा की प्रमुख गीता मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पांच पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनाने की अपील की। कार्यक्रम में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि पेड़-पौधे के बिना जीवन संभव नहीं है। कार्यक्रम के आयोजक संस्था कोशिश ट्रस्ट के अध्यक्ष राम बचन प्रियदर्शी ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 40 एकड़ जमीन पर पेड़ लगाने का लक्ष्य है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार मेहता, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, माया कुमारी, इंदू देवी, कुनाल पांडेय, जितेंद्र मेहता, गोपाल मेहता, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...